
वाराणसी की पुलिस ने पकड़ा अंतर्जनपदीय हीरोइन के दो तस्करों को
- Hindi Samaachar
- Jan 08, 2019
- 233 views
वाराणसी ।। वाराणसी में पुलिस अधीक्षक वाराणसी और ग्रामीण पुलिस अधीक्षक के द्वारा चलाए जा रहे हैं मादक पदार्थों की तस्करी के रोकथाम के लिए अभियान के द्वारा मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की दो अंतर जनपदीय हीरोइन तस्कर जो कि काफी समय से हीरोइन अफीम चरस की तस्करी करने में लिप्त हैं चांदपुर चौराहे पर किसी गाड़ी का इंतजार कर रहे हैं मुखबिर की सूचना पर क्राइम ब्रांच वाराणसी और मंडुवाडीह थाना लोहता पुलिस के द्वारा तुरंत सतर्कता दिखाते हुए घेराबंदी करके दोनों अभियुक्तों को रोहनिया लोहता मार्ग से गिरफ्तार किया गिरफ्तार करने पर ही लावली करने लगे कड़ाई से पूछताछ करने पर दोनों ने अपना नाम नूर आलम पुत्र यूनुस निवासी जैतापुर थाना जैदपुर बाराबंकी उत्तर प्रदेश व अभय सिंह पुत्र स्वर्गीय हरदयाल सिंह निवासी मुसाफिर गंज जिला बक्सर बिहार के रहने वाले बताया उन लोगों ने बताया कि हम लोग बहुत पहले से हीरोइन और अफीम की सप्लाई करते हैं लेकिन जब से देवेंद्र मिश्रा जेल चला गया है तब से हम लोग नए एजेंट बनाकर माल की सप्लाई करते हैं और घाटों पर गाइड बनकर विदेशी सैलानियों से बिचौलियों के माध्यम से मादक पदार्थों की सप्लाई करते हैं और हम सब माल नेपाल से लेकर आते हैं और बनारस के बड़ागांव रोहता जेतपुरा अलीपुर आदमपुर चौक दशाश्वमेध घाट पर एजेंटों के द्वारा मादक पदार्थों की सप्लाई करते हैं दोनों के पास से 1 किलो 645 ग्राम हीरोइन बरामद हुई और विभिन्न कंपनियों के 6 मोबाइल सेट भी बरामद हुए हीरोइन की अंतरराष्ट्रीय कीमत 3 करोड रुपए आंकी गई है गिरफ्तार करने वाली टीम को पुलिस अधीक्षक वाराणसी द्वारा₹10000 का इनाम भी घोषित किया गया गिरफ्तार करने वाली टीम में क्राइम ब्रांच प्रभारी विक्रम सिंह राम भवन यादव सुमंत सिंह और थाना लोहता प्रभारी राकेश सिंह थाना मंडुआडीह की टीम रही
रिपोर्टर