
वाराणसी में कोका कोला कंपनी के कर्मचारियों ने वेतन के लिए दिया धरना
- Hindi Samaachar
- Jan 08, 2019
- 184 views
वाराणसी ।। वाराणसी में मिर्जामुराद मेहंदी गंज में कोको कोला कंपनी में आज सुबह लगभग सारे कर्मचारियों ने वेतन के लिए धरना देना शुरू कर दिया कर्मचारियों का कहना था कि कंपनी हम लोगों से दुगना काम कराती है और वेतन आधी देती है जब वेतन बढ़ाने की बात की जाती है तो कंपनी मैनेजर सिर्फ ही लावली करते हैं और कहते हैं कि हमने ऊपर तक आप लोगों की बातें पहुंचा दी है वेतन बढ़ाने का काम कंपनी कर रही है लेकिन कर्मचारी आंदोलन और धरना देने की धमकी देने लगे और उनका कहना था कि जब तक हम लोगों का वेतन बढ़ा नहीं जाता तब तक सारे कर्मचारी अनशन पर रहेंगे और काम पर नहीं लौटेंगे इस बात की सूचना पर मिर्जामुराद थाना प्रभारी फोर्स के साथ पहुंचे और आंदोलन कर रहे कर्मचारियों को समझाया और कहा कि कल हम इन सब बातों के लिए कंपनी के मैनेजर से मिलेंगे और आप लोगों की बातों को रखेंगे थाना अध्यक्ष के आश्वासन पर धरना समाप्त हुआ धरना करने वालों में अभय सिंह बबलू मोर्य मनोज कुमार पटेल विनोद वर्मा संजय वर्मा लक्ष्मण शर्मा जीतू पांडे आदि मौजूद रहे
रिपोर्टर