देवरिया के सलेमपुर पुलिस द्वारा क्षेत्रान्तर्गत टाप-टेन अपराधियो की सूची जारी

देवरिया ।। पुलिस अधीक्षक देवरिया के निर्देशन पर प्रभारी निरीक्षक सलेमपुर द्वारा अपने क्षेत्रान्तर्गत टाप-टेन अपराधियो की सूची जारी किया गया। 

पुलिस अधीक्षक देवरिया श्री एन. कोलांची द्वारा जनपद-देवरिया में टाँप टेन अपराधियो को चिह्नित कर उनपर अंकुश लगाने हेतु उनके विरूद्ध अभियान चलाकर त्वरित कार्यवाही करने हेतु जनपदीय पुलिस को निर्देशित किया गया, जिसके परिप्रेक्ष्य में पुलिस अधीक्षक देवरिया के निर्देशन पर प्रभारी निरीक्षक सलेमपुर द्वारा थाना सलेमपुर क्षेत्रान्तर्गत टाँप 10 अपराधियों की सूची जारी किया गया है। जिसके संबन्ध में आप लोगों से अनुरोध है कि निम्नांकित सूची में अंकित किसी अपराधी के बारे में यदि आप लोगों को कोई सूचना प्राप्त हो तो तत्काल मो0नं0 9454403232 पर सूचना दें, जिससे उनके विरूद्ध तत्काल प्रभावी कार्यवाही कर अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाया जा सके।पिंकु मिश्रा पुत्र गिरिश मिश्रा निवासी इचौना थाना सलेमपुर देवरिया, कन्हैया उर्फ राहुल गौड़ पुत्र श्यामनारायण निवासी सलाहाबाद थाना सलेमपुर देवरिया, पप्पू यादव पुत्र विजयकान्त यादव नि0 बभनौली थाना सलेमपुर देवरिया, पप्पू सिंह उर्फ विवेक सिंह पुत्र विजय बहादुर सिंह नि0पतलापुर थाना खुखुन्दू देवरिया  पुरैना थाना सलेमपुर देवरिया, रिंकू सिंह उर्फ शिवप्रताप सिंह पुत्र परमहंश सिंह नि0 भरौली वार्ड नं0 01 थाना सलेमपुर देवरिया, हरिबंश यादव पुत्र गोरख यादव नि0 धरमपुर वार्ड नं0 05 थाना सलेमपुर देवरिया, डिस्को उर्फ अजीत कुमार पुत्र खड़गबहादुर सिंह नि0 बंजरीया थाना सलेमपुर देवरिया, विशाल कुमार सिंह पुत्र मुन्ना सिंह उर्फ हरिश्चन्द्र निवासी किला चौराहा शंकर नगर मझौलीराज थाना सलेमपुर देवरिया, सुल्तान अंसारी पुत्र स्व0 जमीलुद्दीन अंसारी नि0 भठवा धरमपुर वार्ड नं0 05 थाना सलेमपुर देवरिया, कृष्ण मोहन उर्फ छोटे पुत्र विष्णुदेव नि0 सेमरा थाना सलेमपुर देवरिया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट