
15सुत्री मांगो को लेकर सेविका एंव साहायिका का प्रदर्शन जारी
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Jan 10, 2019
- 391 views
जमुई से अनिल वर्मा की रिपोट( हिन्दी समाचार )
जमुई। बुधवार को स्थानीय बाल विकास परियोजना कार्यालय में प्रखंड एवं नगर के आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन के बैनर तले सेविका एवं सहायिकाओं ने एक दिवसीय धरना एवं प्रदर्शन किया। जिसका नेतृत्व यूनियन के संरक्षक सह कांग्रेस नेता धर्मदेव यादव ने किया। इस मौके पर सेविकाओं ने कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिका की मांगो को नजर अंदाज कर रही है। बिहार राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन के बैनर तले सभी सेविका एवं सहायिका अपनी 15 सूत्री मांगों को लेकर कार्यालय का तालाबंदी कर कार्य को बाधित किया। यूनियन के नेताओं ने बताया कि हड़ताल अवधि के दौरान मांग पत्र को सभी विधायक, सांसद, मंत्री एवं जनप्रतिनिधियों को समर्पित किया गया। प्रखंड मुख्यालय में धरना-प्रदर्शन करने के अलावा 20 दिसंबर को अनुमंडल कार्यालय के समक्ष धरना एवं प्रदर्शन के अलावा 8 जनवरी को राष्ट्रव्यापी मांग दिवस के अवसर पर सड़क जाम एवं प्रदर्शन जिला मुख्यालय में किया गया। 12 जनवरी को अगले नीति के तहत आन्दोलन को ओर धारदार बनाया जाएगा। सभी ने अपनी मांगों को जिक्र करते हुए सेविका एवं सहायिका को सरकारी कर्मचरी का दर्जा देते हुए सेविका को क्लास थ्री एवं सहायिका को क्लास फोर के रूप में समायोजित, जबतक सरकारी कर्मचारी का दर्जा नहीं मिलता तब तक सेविका को 18 हजार एवं सहायिका को बारह हजार का मानदेय, 54 दिन हड़ताल उपरांत 16 मई 2017 को हुए समझौता के आलोक में लंबित मांगो को शीघ्र निष्पादन, गोवा, तेलागना व अन्य राज्यों की भांति बिहार सरकार द्वारा भी सेविका को 7 हजार एवं सहायिका को 4500 रूपया अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि, सेविकाओं को पर्यवेक्षिका एवं सहायिका को सेविका के पद पर, सेवानिवृति के पश्चात पांच हजार मासिक पेंशन आदि कई मांगे शामिल है। मौके पर प्रखंड अध्यक्ष सुनीला सिन्हा, सचिव नाजिया प्रवीण, उपाध्यक्ष संजु कुमारी, संयुक्त सचिव रीना कुमारी, रेखा कुमारी वर्मा के अलावा उषा देवी, उमा देवी, रानी कुमारी, चम्पा देवी, मुन्नी कुमारी, सरिता गुप्ता, निशा कुमारी, लवली कुमारी, सुशीला यादव, कंचन कुमारी सहित काफी संख्या में सेविका एवं सहायिका उपस्थित थी।
रिपोर्टर