सचिन के सुझाव से भारत ने जीता था वर्ल्डकप, सहवाग ने किया खुलासा

भारतीय क्रिकेट टीम के लिए साल 2011 सबसे खास सालों में से एक है। क्योंकि इसी साल भारत ने वानखेडे स्टेडियम में खेले गए फाइनल में श्रीलंका को 6 विकेट से हराकर विश्वकप पर कब्जा किया था। यह वर्ल्ड कप भारत के कप्तान महेंद्र सिहं धौनी के लिए हमेशा ही यादगार माना जाएगा खासकर फाइनल मैच! क्योंकि धौनी पूरे टूर्नामेंट में नहीं चल पाए थे।

उन्होंने वर्ल्ड कप फाइनल में शानदार 91 रनों की नाबाद पारी खेलकर भारत को कप दिलाया था। यह टूर्नामेंट धौनी की शानदार कप्तानी के लिए भी जाना जाएगा। पूरे टूर्नामेंट में नंबर 6 या 7 पर खेले धौनी ने फाइनल में चौथे नंबर पर आकर सबको चौंका दिया था पर आपको बता दें कि भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने एक खुलासा करते हुए कहा है कि धौनी का नंबर चौथे पर भेजने का फैसला महेंद्र सिंह धौनी का नहीं बल्कि भारत के मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का था। जी हां, वीरेंद्र सहवाग ने अपना अनुभव साझा करते हुए बताया कि फाइनल मैच के दौरान हम ड्रेसिंग रूम में बैठे थे। हम सब परेशान थे कि तभी महेंद्र सिंह धौनी हमारे पास आए।उस समय विराट कोहली और गौतम गंभीर बल्लेबाजी कर रहे थे। तभी सचिन पाजी ने धौनी को कहा कि अगर लेफ्टी गौती(गौतम गंभीर) पहले आउट होता है तो युवी बैटिंग करने जाएगा और अगर राइटी (विराटकोहली) आउट होते हैं तो धौनी बैटिंग करने जाएगा। सहवाग के अनुसार सचिन ने पहली बार महेंद्र सिंह धौनी को सीधे मैसेज दिया था।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट