
फूलो की माला नही बल्कि पहनाना है तो तालियों की माला पहनाये - परदेशी
- Hindi Samaachar
- Jun 10, 2018
- 533 views
अंकित पांडेय ......
भदोही(घोसिया) । सियुर गांव में धार्मिक अनुष्ठान के समापन पर आयोजित भजन संध्या में भोजपुरी गायक राजेश परदेशी व कोमल के देवी गीतों पर स्रोता झूम उठे राजेश परदेशी ने जय जय बोलत बा विंध्याचल गीत गाकर मां विंध्यवासिनी के महीमा का गुणगान किया तो जय माता के जयकारे से पूरा परिसर गुज उठा कोमल ने हमसे भगिया न पिसाई ऐ गणेश के पापा गीत सुनाकर खूब तालियां बटोरी आयोजन सीमित के लोगो ने परदेशी का फूल माला पहनाकर स्वागत किया तो परदेशी ने कहा फूल माला पर तो देवी देवताओं का हक है हमे फूलो कि माला नही बल्कि अगर पहनाना है तो बस तालियों की माला पहनाये तो वही युवाओ के बार बार मांग पर परदेशी व कोमल की युवल जोड़ी ने तू है मेरी राधा प्यारी मैं तेरा कृष्ण कन्हैया व किरपा बनल रहे मईया बस हम गावत रही ही सहित अपने कई सुपर हिट गीत प्रस्तुत कर शमा बांध दिया इस मौके पर विपिन चौबे, काशीनाथ चौबे,आरुष,पप्पू मिश्रा, योगेंद्र, गोलू,भोलू,सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्टर