वाराणसी में रोहनिया थाने का एसपी ग्रामीण ने किया निरीक्षण

वाराणसी ।। वाराणसी के रोहनिया थाने का निरीक्षण एसपी ग्रामीण ने किया थाने पर नवनिर्मित प्रभारी निरीक्षक कछ का एसपी ग्रामीण एमपी सिंह और सीओ सदर अनिल कुमार सिंह ने निरीक्षण किया थाने के अंदर माल खाने रजिस्टर शस्त्रागार और बैरक को भी देखा और क्राइम मीटिंग भी की सभी लंबित विवेचना ओं के बारे में जानकारी ली और हल्का दरोगा ओं से जल्द से जल्द विवेचना का निस्तारण कर फाइनल रिपोर्ट देने की अपील की थाने की साफ-सफाई देखकर एसपी ग्रामीण ने थाना प्रभारी पीआर त्रिपाठी का उत्साहवर्धन किया निरीक्षण में सभी चौकी प्रभारी और हल्का प्रभारी मौजूद रहे जबकि आज थाने का निरीक्षण करने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वाराणसी आने वाले थे लेकिन थाने का निरीक्षण एसपी ग्रामीण ने ही किया

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट