मकान में लगी भीषण आग, पिता-पुत्री ने छत से कूद बचाई जान

वाराणसी । वाराणसी के नदेसर स्थित एक मकान में रविवार सुबह अचानक आग लग गई जब तक लोग चौकस होते तब तक आग ने पूरे मकान को अपनी जद में ले लिया आग के वक्त तीसरे तल्ले पर घर के कई सदस्य गहरी नींद में थे घर के कुछ सदस्य तो किसी तरह से निकलने में कामयाब हो गए लेकिन पिता और पुत्री फंस गए बचने का कोई उपाय न देख दोनों मकान के छत पर गए और पड़ोसी की छत पर कूद गए आग से उनकी जान तो बच गई लेकिन चोट लगने के कारण दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों का उपचार अभी कबीरचौरा स्थित मंडलीय अस्पताल में चल रहा है।

बता दें कि जिस मकान में आग लगी वह तीन मंजिल का है पहले तल पर दिनेश गुप्ता व विनय गुप्ता दुर्गा विक्रम हाउस की एसेसरीज व पार्ट्स की दूकान और गोदाम है। आग दुर्गा विक्रम हाउस की एसेसरीज व पार्ट्स की दुकान और दूसरे तल पर उसी का गोदाम है तीसरे तल पर दिनेश गुप्ता व विनय गुप्ता का परिवार रहता है। बताया जा रहा है कि आग का कारण शार्ट सर्किट है आग से पूरे दुकान व गोदाम सहित काफी घर का सामान भी जलकर राख हो गया सूचना के बाद मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने करीब घंटे भर की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया। इधर, इस मकान में लगी भीषण आग देख स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया इस मकान के आसपास जितने भी मकान है उन सभी में दूकान और गोदाम है आग बुझने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट