वाराणसी में कैंट पुलिस ने किया जूना पंडित गिरोह के एक अपराधी को गिरफ्तार

वाराणसी ।। कैंट पुलिस द्वारा कैंट थाने पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 1074 बटे 18 धारा 307 504 506 147 352 504 506 में वांछित अभियुक्त संजय पटेल पुत्र रंजीत पटेल निवासी बनवारीपुर थाना चोलापुर जनपद वाराणसी को काली माता मंदिर चौराहे से गिरफ्तार किया गयािपूछताछ के दौरान संजय पटेल ने बताया कि मेरे गिरोह का सरगना जूना पंडित है जिसके ऊपर जनपद वाराणसी से लूट डकैती हत्या चुनौती व रंगदारी के करीब दो दर्जन मुकदमे दर्ज है मैं उसी का साथी हूं और उसी के ग्रहों में काम करता हूं अक्टूबर महीने में राजबली पटेल पुत्र सुख खुश साहू निवासी ग्राम लमही थाना कैंट वाराणसी से जमीन के प्लाटिंग को लेकर रंजिश चल रही थी उसे काफी समझाने व धमकाने पर भी वह नहीं माना तो हम और जुमना पंडित ने मिलकर रात में फायरिंग किया जिसमें वह बाल-बाल बच गया जिसमें चुन्ना पंडित पर ₹25000 का इनाम घोषित हो गया था कुछ दिन पहले हमारे गिरोह का सरगना चुन्ना पंडित कचहरी वाराणसी में सरेंडर कर दिया था तब से मैं डर के मारे बनारस से फरार चल रहा था गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक विजय बहादुर सिंह उपनिरीक्षक संजय कुमार यादव चौकी लालपुर हेड कांस्टेबल बलराम पाठक हेड कांस्टेबल जगदीश यादव एंटी क्राइम टीम थाना केंट जिला वाराणसी

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट