
नेहरू युवा केंद्र जमालपुर द्वारा खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन
- संदीप मिश्र, ब्यूरो चीफ जौनपुर
- Jan 16, 2019
- 618 views
जमालपुर, मिर्जापुर ।नेहरू युवा केंद्र ,जमालपुर, मिर्ज़ापुर द्वारा आयोजित खेल कूद प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि गौरव कपूर जी राष्ट्रीय सचिव रिसर्च विभाग भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस द्वारा समापन समारोह सम्पन हुवा । अपने सम्बोधन में श्री कपूर ने कहा कि ऐसे खेल के आयोजन ग्राम सभा से लेकर क्षेत्र पंचायत ,ब्लॉक ,तहसील तथा जिला स्तर पर भी होनी चाहिए जिससे गाँव की प्रतिभा राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना सके ।30 वर्ष पहले जब कांग्रेस की सरकार थी तो गांव में नवयुवक मंगल दल का गठन होता था जिसकी प्रदेश स्तर पर पहचान थी लेकिन आज उसका अस्तित्व ही नही बचा।।लेकिन नेहरू युवा केन्द्र के लोग युवाओं को जागरूक कर उनकी प्रतिभा को प्रदेश से लेकर देश तक पहचान बनाने का प्रयास कर रहे है।।।।इसमे कांग्रेस नेता नागेंद्र पाठक, चन्द्रिका प्रसाद ,प्रमोद, विष्णु मौर्या ,अविनाश जायसवाल, अंकित त्रिपाठी ,कुश पटेल, वरुण,तथा राजू सहित काफी युवा मौजूद थे जिसमें कार्यक्रम का संचालन मनोज जी ने किया।।
रिपोर्टर