प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में जंसा से रामेश्वर पंचकोशी मार्ग के घटिया निर्माण से बनी सड़क4 दिन में ही हुई खराब

वाराणसी ।। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में एक तरफ जहां क्योटो बनाने का वादा किया जा रहा है वहीं पर घटिया निर्माण और कमीशन खोरी के चलते अभी कुछ दिन पहले रामेश्वर से जनसा पंचकोशी मार्ग का निर्माण हुआ था लेकिन घटिया निर्माण सामग्री और कमीशन खोरी के चलते 4 दिन में ही रोड पर से गिट्टी उखड़ने लगी और जगह जगह रोड बैठने लगा प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट वाराणसी को सवारने की कोशिश को योगी सरकार के कर्मचारी और ठेकेदार प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट को ठेंगा दिखा रहे हैं और विकास कार्य में हो रहे कमीशन खोरी के चक्कर में कम लागत से सड़क निर्माण किया जा रहा है जिससे कि कुछ ही दिनों में जगह जगह रोड पर गड्ढा हो गया देखना यह है कि क्या ठेकेदार और  आला अधिकारियों की नजर जनसा पंचकोशी मार्ग पर हो रहे रोड निर्माण पर नजर जाएगी या नहीं और दोषियों के खिलाफ कार्यवाही होगी कि नहीं ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट