पूर्व सांसद जवाहर के बेटे ने सोमवार को कोर्ट में किया आत्मसमर्पण

वाराणसी : मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट जेपी यादव की अदालत में महेश जायसवाल हत्याकांड के आरोपित पूर्व सांसद जवाहर जायसवाल के पुत्र गौरव जायसवाल ने सोमवार को कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया। कोर्ट ने आरोपित को न्यायिक अभिरक्षा में 14 दिन के लिए जेल भेज दिया।

गौरव ने सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर सीजेएम कोर्ट में हाजिर होकर जमानत अर्जी दाखिल किया। यहां निचली अदालत ने जमानत अर्जी खारिज कर दी। बाद में सत्र न्यायालय में गौरव की जमानत अर्जी दाखिल की गई। जिसपर अदालत ने सुनवाई के लिए 28 जनवरी की तिथि नियत की है। बता दें कि 23 अप्रैल 2012 को कैंट थाना क्षेत्र के अर्दली बाजार में बैंककर्मी महेश जायसवाल की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में मृतक के भाई संत कुमार जायसवाल ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। मामले में विवेचना के दौरान पूर्व सांसद जवाहर जायसवाल व उसके पुत्र गौरव जायसवाल का नाम प्रकाश में आया। बाद में कोर्ट ने दोनों आरोपितों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था। पुलिस आरोपितों की तलाश कर रही थी। कुछ दिन पहले पुलिस ने जवाहर जायसवाल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। लेकिन गौरव को सुप्रीम कोर्ट से राहत नही मिलने पर सोमवार को अपने अधिवक्ता इंद्रपाल सिंह के जरिये मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट