पूर्व नगरसेविका की इनोवा कार चोरी कर चोर फरार।

 भिवंडी । भंडारी कंपाउंड नारपोली क्षेत्र में रहने वाली भाजपा की पूर्व नगरसेविका अनीता शंकर टावरे की इनोवा कार उनके घर के नीचे पार्किंग से अज्ञात चोरों ने चोरी कर फरार हो गए हैं । भिवंडी शहर में वाहनों की दिन प्रतिदिन हो रही वृद्धि से वाहन मालिकों में भय का वातावरण व्याप्त है। पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार भिवंडी के नारपोली क्षेत्र स्थित भंडारी कंपाउंड के शांति सागर अपार्टमेंट में रहने वाली भाजपा की पूर्व नगरसेविका अनीता शंकर टावरे के बेटे ने रात के समय एमएच 04/ एफ यू/ 7007 नंबर की इनोवा कार बिल्डिंग के नीचे पार्क किया था ।जिसे रात में अज्ञात चोरों ने नकली चाबी लगाकर चोरी कर फरार हो गए हैं । सुबह जब अनीता टावरे मॉर्निंग वॉक के लिए निकली तो उन्होंने कंपाउंड में पार्क की गई अपनी कार नहीं पाया, तब उन्होंने कार की जांच पड़ताल शुरू की। लेकिन कार कहीं नहीं मिली। इसके बाद नगरसेविका के बेटे सिद्धेश शंकर टावरे ने नारपोली पुलिस स्टेशन में कार चोरी की शिकायत दर्ज कराई है ।इनकी शिकायत पर नारपोली पुलिस ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दिया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट