वाराणसी के रोहनिया थाना अंतर्गत सहाबा बाद में रोडवेज बस के धक्के से बाइक सवार व्यक्ति की मौत

वाराणसी के रोहनिया थाना अंतर्गत शहाबा बाद के पास इलाहाबाद से वाराणसी जीटी रोड पर रोडवेज के धक्के से एक व्यक्ति की मौत हो गई मृतक व्यक्ति का नाम सुनील यादव उम्र 45 वर्ष निवासी मंडुआडीह थाना क्षेत्र के हसनपुर गांव के निवासी थे जो मोटरसाइकिल से रोहनिया क्षेत्र के मातल देवी चौकी के पास मृतक का ईट भट्टा था जिस पर रोज की भांति वह अपने घर से भट्टे पर जा रहे थे कि रास्ते में ही रोहनिया थाना अंतर्गत बस के  धक्के से बस के टायर में मित्र का पैर फंस गया बस मित्र को कुछ दूर करते हुए ले गई सुनील यादव की मौके पर ही मौत हो गई

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट