भारत गैस का आफिस खुला रहा पर कर्मचारी रहे नदारद

रूधौली । जौनपुुुर आर के भारत गैस रुधौली का  ऑफिस दिन के 1:00 बजे  खुला रहा और ऑफिस में कोई भी कर्मचारी नहीं था । मौके पर पहुंचे मीडिया कर्मचारी ने इसकी वीडियो रिकॉर्डिंग की ।दुखद विषय है कि जब ऑफिस से कर्मचारी ही लापता हैं तो आम लोगों की समस्याओं का क्या समाधान करेंगे । 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट