वाराणसी में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस

वाराणसी में आराजी लाइन ब्लॉक के कूरौना ग्राम सभा में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ देश का 70वां गणतंत्र दिवस मनाया गया साथ ही युवाओं ने देश की अछुड़ता और एकता के अकेलवा से जनसा के बीच हाथों में तिरंगा लेकर तिरंगा यात्रा निकाला और जगह जगह रुक कर देश भक्ति के गीत और झंडारोहण करते हुए देश में शांति और अमन चैन के लिए लोगों से अपील की और  कूरौना सभा के युवा भावी प्रधान पद के प्रत्याशी श्री पंकज सरकार के नेतृत्व में युवाओं ने संकल्प लिया कि देश में शांति और व्यवस्था कायम करने के लिए हम सभी प्रतिबद्ध हैं और गांव में और क्षेत्र में सभी से अपील करेंगे कि आपस में भाईचारा बना कर रहे और देश को तरक्की के रास्ते पर ले चलें सभी लोगों के लिए पंकज सरकार ने जलपान की व्यवस्था अपने घर पर की थी कार्यक्रम में मुख्य रूप से पंकज सरकार तेगा यादव अजय यादव इम्तियाज हाशमी अखिलेश पांडे लक्ष्मी पांडे आंचल गुरु अजीत यादव लखन यादव इरशाद हाशमी रवि गौड़ पप्पू गुप्ता पप्पू दुबे विनोद यादवआदि लोग प्रमुख रूप से तिरंगा यात्रा में सम्मिलित थे

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट