रुप्पनपुर मलिन बस्ती में गैस रिसाव से आग, सात झुलसे

वाराणसी । कैंट व सारनाथ थाना क्षेत्र के मकान, दुकान व गोदाम में आग लगने से लाखों रुपये का सामान व गृहस्थी जल कर राख हो गई। रविवार को हुई तीनों घटनाओं में एक ही परिवार के सात सदस्य आग झुलस गए और कुछ लोगों ने पड़ोस के छत पर कूद कर जान बचाई। सूचना के आधे घंटे बाद पहुंचे फायर ब्रिगेड के जवानों ने मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। एक व्यावसायिक प्रतिष्ठान में घरेलू सिलेंडर से आग लगने की भी घटना हुई।सारनाथ के रुप्पनपुर मलिन बस्ती (पंचक्रोशी) निवासी गीता यादव घर में खाना बना रही थी। इस दौरान चूल्हा की पाइप से गैस लीकेज होने सें आग लग गई। फैल रही आग बुझाने की कोशिश में गीता सहित पुष्पा यादव, आशीष यादव, पूनम, रामनगर से आई गीता की बहन मीरा देवी, पड़ोसी पप्पू सोनकर व सपना झुलस गई। इस दौरान घर में टीवी, पंखा, बेड, बिस्तर सहित हजारों रुपये का गृहस्थ सामान जलकर राख हो गया। स्थानीय लोगों ने बालू और पानी डालकर आग बुझाई। गीता के पति प्यारे यादव पल्लेदार हैं। झुलसे लोगों का निजी अस्पताल में उपचार कराया गया। उधर, कैंट (नदेसर) निवासी राजेंद्र गुप्त के मकान में ही मोटर्स पार्ट्स की दुकान है। मकान के ऊपरी हिस्से में उनका परिवार रहता है। शार्ट सर्किट से लगी आग पूरे मकान में फैल गई। परिवार की महिलाएं व पुरुषों ने बगल की छत पर कूद कर जान बचाई। इसमें राजेंद्र गुप्त और पुत्री प्रीति घायल हो गई। उनका मंडलीय अस्पताल में उपचार कराया गया। आसपास के लोगों की सूचना पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के जवानों ने आग पर काबू पाया। बताया गया कि दुकान और गोदाम में मोटर्स पार्ट्स के रबड़ के सामान होने के कारण आग बढ़ी थी। वहीं देर शाम पांडेयपुर स्थित मिष्ठान के प्रतिष्ठान में गैस रिसाव से आग लग गई। पुलिस लाइन से फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और किसी तरह आग पर काबू पाया गया। स्थानीय लोगों का आरोप है कि व्यावसायिक प्रतिष्ठान में घरेलू गैस सिलेंडर का इस्तेमाल हो रहा था। सिलेंडर अगर फटा होता तो बड़े हादसे से इन्कार नहीं किया जा सकता था

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट