सीएम योगी की सभा मे ग्राम प्रधानों ने किया हंगामा

वाराणसी । दीनदयाल हस्तकला संकुल में रविवार को आयोजित संवाद कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने कुछ ग्राम प्रधानों ने हंगामा कर दिया। संवाद के बाद ये प्रधान सीएम से मिलकर अपनी बातें रखना चाहते थे लेकिन प्रशासन ने इजाजत नहीं दी। 

इससे नाराज ग्राम प्रधान मीडिया गैलरी के पास आ गये। वहां अपने ज्ञापन और मांगपत्रों को लहराकर मुख्यमंत्री से मिलने की मांग करने लगे। हंगामा में कुछ महिला प्रधान भी थीं लेकिन ज्यादातर प्रधानपति ही हंगामा करते दिखे। 15 मिनट बाद मुख्यमंत्री ने डीएम को उसे शांत कराने का निर्देश दिया और ग्राम प्रधानों से ज्ञापन लेने को कहा। इस घटनाक्रम पर सीएम की सुरक्षा में लगे अधिकारियों ने स्थानीय अधिकारियों से नाराजगी जताई है। खुफिया विभाग भी इस मामले में नाकाम नजर आया।  

हंगामा देख प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों के हाथ पांव फूल गये। उन्होंने प्रधानों से हाथ जोड़कर शांत रहने की अपील की। ग्राम प्रधानों का कहना था कि संवाद के लिए उन्हें बुलाया गया था लेकिन उनकी नहीं सुनी गई। चर्चा रही कि हंगामा करने वाले ग्राम प्रधानों में कई दूसरे दलों से जुड़े हैं। इसलिये वे सरकार पर निशाना साध रहे हैं। 
ककरमत्ता के प्रधान वकील अंसारी ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने मन की बात कहकर चले गये। सरकार को हमारी भी समस्याएं सुननी चाहिये। गांवों में ऐसी कई समस्याएं हैं जिनके समाधान के लिए हमें अधिकारियों के चक्कर काटने पड़ते हैं। बाबतपुर की प्रधान इंदू देवी ने कहा कि  मुख्यमंत्री से सीधे अपनी बात रखने के मौके कम मिलते हैं। हम सुबह आठ बजे से सीएम का इंतजार कर रहे थे मगर वह बिना हमारी तकलीफ सुने ही चले गये। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट