
वाराणसी लोहता हत्याकांड का अब तक नहीं हुआ खुलासा पीड़ित ने लगाई न्याय के लिए राज्य मंत्री से गुहार
- Hindi Samaachar
- Jan 29, 2019
- 266 views
वाराणसी लोटा थाना अंतर्गत 21 जनवरी को स्थानीय क्षेत्र के चंदापुर गांव के रहने वाले 19 वर्षीय मोनू राजभर की हत्या कर हत्यारों ने स्वयं को केराकत पुर छावनी रेलवे लाइन के समीप फेंक कर फरार हो जाने पर लोहता थाने में तीन नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत हुआ था इसके बावजूद आज तक परिवार को न्याय नहीं मिला न्याय की गुहार लगाने हेतु पीड़ित के परिवार के लोगों ने उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री शिवपुर विधायक अनिल राजभर से गुहार लगाई है आज पीड़ित परिवार के घर दोपहर को स्थानीय विधायक राज्य मंत्री अनिल राजभर अपने लाव लश्कर के साथ पीड़ित के घर चंदापुर पहुंचे और सांत्वना देते हुए कहा कि यह जगन हत्या है हत्यारोपी बच नहीं पाएंगे उन्होंने इस प्रकरण में थाना अध्यक्ष लोहता राकेश सिंह को तलब किया और इस जघन्य हत्याकांड का जल्द से जल्द खुलासा करने के लिए आदेशित किया और उन्होंने मृतक के पिता खनझाटी राजभर को आश्वस्त किया कि अब किसी भी कीमत पर हत्या रोपी बच नहीं सकते पुलिस पर भरोसा करें आप लोगों को न्याय मिलना चाहिए इस मौके पर भाजपा नेता छोटे लाल पटेल विजय राज यादव राम आसरे राजभर राजेश राजभर बुलंदी राजभर भानु संकर पटेल मुख्य रूप से मौजुद थे
रिपोर्टर