
पूरे देश में नम आंखों से राष्ट्रपति को दिया गया श्रद्धांजलि लोगों ने मनाया शहादत दिवस
- Hindi Samaachar
- Jan 30, 2019
- 160 views
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर पूरे देश में श्रद्धांजलि देने का ताता लगा रहा तमाम संगठनों ने बापू को भावभीनी श्रद्धांजलि दे कर नमन किया वहीं वाराणसी के टाउन हॉल में आज कांग्रेसी कार्यकर्ताओं और स्वतंत्रता सेनानी संगठनों ने बापू के मूर्ति के पास खड़ा होकर शहादत दिवस मनाया और बापू को नमन किया इस क्रम में कांग्रेसमें कर कर्ताओं ने उनके विचारों को रखकर संगोष्ठी किया वहीं स्वतंत्रता सेनानी संगठन के लोगों ने बापू को नमन कर याद किया और उन्होंने कहा कि बाबू हम शर्मिंदा हैं तेरे कातिल अभी भी जिंदा है स्वतंत्रता सेनानी संगठन के पदाधिकारी राजेंद्र बेदी ने कहा कि आज भी अलगाववादी ताकतों के द्वारा देश का विभाजन कर उस पर राज किया गया है उन्होंने कहा कि हमें खेद है के साथ कहना पड़ रहा है कि बाबू हम शर्मिंदा है तेरे कातिल अभी जिंदा है
रिपोर्टर