
कड़ी मेहनत के बाद क्राइम ब्रांच ने नागेश सिंह को किया था कल गिरफ्तार बचाव पक्ष अधिवक्ता अनुज यादव ने आज दिलाई जमानत
- Hindi Samaachar
- Jan 31, 2019
- 177 views
वाराणसी जिला जज जय श्री पाठक की अदालत ने 25 25 हजार के बंध पत्र देने पर रिहा करने का आदेश दिया नियमित जमानत के लिए 5 फरवरी की नियत तिथि तय हुई बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता अनुज यादव ने पक्ष रखा क्राइम ब्रांच वाराणसी नियर राम नगर थाने में वांछित अभियुक्त को एक टेशन वार्ड नीलकंठ बिल्डिंग थाना भेलूपुर को ओपन हॉस्पिटल ककरमत्ता के पास से गिरफ्तार किया था पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त नागेश कुमार सिंह के ऊपर राम नगर थाने में अपराध संख्या 39 बटा 15 धारा 419 420 467 468 471 आईपीसी के तहत केस दर्ज हुआ नागेश कुमार सिंह के गिरफ्तारी को लेकर लुकआउट नोटिस जारी किया गया था जिसके बाद पुलिस बड़ी सरगर्मी से अभियुक्त की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही थी जिसमें कल रामनगर पुलिस और क्राइम ब्रांच के नेतृत्व में नागेश कुमार सिंह को गिरफ्तार किया गया था लेकिन आज उनको जमानत मिल गई
रिपोर्टर