
प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में आज 8 साल के मासूम बच्चे का गला रेतकर जघन्य हत्या कर दी गई
- Hindi Samaachar
- Jan 31, 2019
- 183 views
वाराणसी के रामनगर के अंतर्गत राम नगर बाजार में अनुज के मकान में नाई की दुकान चलाने वाले प्रह्लाद शर्मा ने सुबह 8 साल के बच्चे की निर्मम हत्या चाकू से गला काटकर कर दें सूत्रों के हवाले से पता चला कि पहला शर्मा और नाबालिक बालक के परिवार से कुछ संपत्ति का विवाद पहले से ही चल रहा था उसी के रंजी सन के तहत आज सुबह ही दुकान से बाहर निकल कर प्रहलाद शर्मा ने स्कूल से घर वापस आ रहे अनुज के गले को धारदार हथियार से वारकर गला रेत दिया जिस पर अनुज का मौके पर ही मृत्यु हो गई अभियुक्त पुलिस की हिरासत में है
रिपोर्टर