
वाराणसी के गंगापुर नगर पंचायत में आज कोई एक व्यक्ति से उच्चका गिरी
- Hindi Samaachar
- Feb 01, 2019
- 211 views
वाराणसी ।। वाराणसी के गंगापुर नगर पंचायत रोहनिया थाना अंतर्गत आज बैंक में सुबह एक व्यक्ति से तीन उचक्के जोकि गंगापुर नगर पंचायत के रहने वाले रोहित केसरी उर्फ लालू जो कि बैंक में₹30000 किसी को लगाने के लिए गया था लेकिन सर्वर काम न करने के कारण वह पैसा नहीं लगा पाया तभी तीन उचक्के बैंक में उससे मिले और बैंक के बाहर निकल कर उन लोगों ने एक प्लास्टिक का पैकेट रोहित केसरी को दिया और कहा कि पैकेट में ₹100000 है इसे रख लीजिए और हमारे पीछे कुछ गुंडे पड़े हैं उन लोगों की बातों पर विश्वास करके रोहित केसरी वह पैकेट ले लिया उन तीनों ने कहा कि आप हमें यह ₹30000 दे दीजिए और कल हम सुबह 10:00 बजे आएंगे हमारा पैसा आप जमा करा दीजिएगा उन तीनों की बातों पर विश्वास करके रोहित केसरी ने अपने पास के रखे पैसे ₹30000 दे दिए और जब तीनों वहां से चले गए जब उसने प्लास्टिक खोला तो देखा कि उसमें सिर्फ नोट के आकार के कागज पड़े हुए थे इतना देखते ही वह सन्न रह गया इधर-उधर ढूंढने के बाद उसने इसकी शिकायत थाना रोहनिया में किया
रिपोर्टर