
कल्याण क्राइम ब्रांच के एक कर्मचारी के उपर विनय भंग का मामला दर्ज
- अरविंद मिश्रा 'पिंटू'
- Jun 12, 2018
- 527 views
कल्याण - पुलिस क्वार्टर में रहने वाली 21 वर्षीय लड़की का एक पुलिस कर्मचारी द्वारा ही विनय भंग किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़िता ने स्थानीय पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि आरोपी कल्याण के अपराध शाखा विभाग में कार्यरत है।
बता दे कि डोंबिवली के मानपाड़ा में स्थित पुलिस क्वार्टर में रहने वाली युवती रविवार की रात साढ़े दस के दरम्यान पानी का पाइप लपेट रही थी, कि तभी वहां पर शराब के नशे में धुत कल्याण अपराध शाखा विभाग में कार्यरत कर्मचारी जितेंद्र पाटिल आया और उसने युवती के हाथ में पेन पकड़ाते हुए जबरदस्ती उससे नंबर लिखने को कहा इतना ही नहीं युवती ने आरोप लगाया कि पाटिल ने उसके साथ गलत हरकत करने का भी प्रयास किया फिलहाल यूवती ने मानपाड़ा पुलिस स्टेशन में जितेंद्र पाटिल के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया है। शिकायत के आधार पर पुलिसने 354 के तहत मामला दर्ज कर मामले की छानबीन मानपाड़ा पुलिस थाने के सहायक पुलिस निरीक्षक आर एस नरवड़े कर रहे है ।
रिपोर्टर