ब्रिटिश काल का मिर्जामुराद थाना हवालात विहीन

वाराणसी : मिर्जामुराद थाना और हवालात विहीन, यह सुनने में जरूर कुछ अटपटा लग रहा है पर सोलह आने सच है। जी हा ब्रिटिश काल का बना यह थाना इस समय दो दिन से हवालात विहीन चल रहा है। बारिश होते ही ब्रिटिश काल के बने थाना भवन के जर्जर हो चुके हवालात व कार्यालय में छतों से टपकने वाले पानी से इस बार पुलिसकर्मियों को जलालत नही झेलनी पड़ेगी। अनहोनी की आशका से मन में व्याप्त भय भी दूर होगा। बारिश से बचाव के लिए अस्थाई तौर पर मोटर गैरेज व बैरक के बरामदे में टीनशेड लगा थाना का हवालात, मालखाना व कार्यालय शिप्ट होगा। लेबर-मिस्त्री लगा कर काम जोरों पर शुरू हो गया है। ब्रिटिश काल के बने हवालात में लगे लोहे के दरवाजे को उखाड़ उसे अस्थाई में लगाए जाने के कारण थाना हवालात विहीन हो गया है। आरोपितों को कार्यालय में बैठाया जा रहा है।


रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट