
केसीएन पालघर जिला ईकाई की नई टीम गठित..
- Hindi Samaachar
- Feb 04, 2019
- 375 views
पालघर.।सेवा भावी संस्था केसीएन क्लब की जिला ईकाई पालघर को आखिर राज्य ईकाई ने भंग करते हुए नये सिरे से निचले स्तर पर अधिक प्रभावी कार्य कर रहे लोगों को पदोन्नति देकर एकबार फिर से नये जिला ईकाई का गठन किया है।
राज्य ईकाई कोर कमेटी की ओर से मिल रही जानकारी के मुताबिक केसीएन क्लब के पालघर जिला अध्यक्ष पद पर ईम्तयाज खान, उपाध्यक्ष संगीता जयसवाल, महासचिव देवेंद्र(बबलू)मेश्राम तथा सचिव पद पर जितेंद्र शुक्ला को तैनात किया जा रहा है।
केसीएन क्लब के प्रदेश महासचिव शैलेंद्र मिश्रा ने पत्रकारों से बताया है कि जिले के होनहार कार्यकुशल युवाओं को उनके लगन एवं मेहनत के मद्देनजर पदोन्नति देकर जिला इकाई को मजबूत किया जा रहा है। जिसमें प्रखर वक्ता एवं समाजिक दायित्व की बड़ी भूमिका वाले ईम्तयाज मोहम्मद निजाम खान सहित महिलाओं के लिए सक्रिय कार्य कर रही स़ंगिता जायसवाल एवं सदस्यों में सामंजस्य बढाने वाले देवेन्द्र मेश्राम को प्रोन्नति दी जा रही है।
रिपोर्टर