
वकील अमित दातार को पितृ शोक
- अरविंद मिश्रा 'पिंटू'
- Jun 12, 2018
- 531 views
कल्याण । कल्याण के प्रतिष्ठित वकील शांताराम शंकर दातार का 75 वर्ष की उम्र में गत शनिवार 9 जून को उनके निवास स्थान कल्याण पश्चिम स्थित नीलकंठ धारा पर निधन हो गया उन्होंने मरने से पूर्व एक किताब में अपनी अंतिम इच्छा जाहिर करते हुए लिखा था कि उनकी आंखों को दान किया जाए और उनका पिंडदान कल्याण दुर्गाडी किला पर ही किया जाए उनकी इस अंतिम इच्छा को उनके बड़े बेटे वकील अमित दातार ने पूर्ण करने की बात कही है ।
रिपोर्टर