
महिला का मोबाईल व नगदी चोरी।
- Hindi Samaachar
- Feb 05, 2019
- 533 views
कल्याण : कल्याण पूर्व पिसवली में रहनेवाली एक महिला का चक्कीनाका बाजार में खरीदारी करते समय उसका हाथ से प्लास्टिक थैली काटकर मोबाइल व नगदी चोरी करने की घटना सामने आयी है. काजल काले नामक महिला की शिकायत पर कोलसेवाड़ी पुलिस अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश में जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार कल्याण पूर्व पिसवली में रहनेवाली काजल काले
> शनिवार की शाम 6 बजे के दरम्यान चक्कीनाका स्थित मैदान में साप्ताहिक बाजार में खरीदारी करने गयी थी.भीड़भाड़ का फायदा उठाते हुए अज्ञात चोरों ने काजल के प्लास्टिक बैग को काटकर उसमे रखे नगदी व मोबाईल फोन चुरा लिया.काफी समय बीत जाने के बाद काजल को अपना मोबाइल फोन चोरी होने की बात सामने आयी.और कोलसेवाड़ी पुलिस स्टेशन में अज्ञात चोरो के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।
रिपोर्टर