
ओमप्रकाश यादव के उपर फर्जी मुकदमा कराने कि कड़ी निंदा
- Hindi Samaachar
- Jun 12, 2018
- 538 views
अंकित पांडेय ...
ज्ञानपुर । भदोह समाजवादी पाटीँ के जिला उपाध्यक्ष उमेश बिंद पूर्व मत्री रामकिशोर बिंद ने संयुक्त रुप सेे प्रेस वार्ता कर समाजवादी पार्टी के जिला महासचिव ओम प्रकाश यादव के उपर गलत तरीके से फर्जी मुकदमा किये जाने की कड़े शब्दों मे निंदा किया और कहा जाती के नाम पर ओछी राजनीति करने वालो को बाज आना चाहिए समाजवादी पाटीँ के जिला उपाध्यक्ष उमेश बिंद ने कहा भाजपा के नेता समाजवादी पाटीँ के आंतरिक मामले मे बयान बाजी ना करे मुख्यमंत्री के जिले मे आगमन पर भाजपा के नेता भी आपस मे भीड़ गये थे एक भाजपा नेता के सपा को अतिपिछड़ा विरोधी बताने से पहले भाजपा के लोग अपने गिरेबान मे झाके कहा की केंद्र की मोदी सरकार अपने चार साल शासन काल मे विकास तो कुछ किया नही तो फिर भाजपा के नेता अपने विकास योजनाओ को गिनाने के बजाय विरोधी पाटीँयो मे फुट डालने का ही काम करेंगे कहा की पिछड़ो के लिये जितना विकास सपा सरकार मे हुआ उतना किसी भी सरकार मे नही हुआ प्रेस वार्ता में जिला महासचिव ओमप्रकाश यादव के ऊपर फर्जी मुकदमा लादे जाने पर राजेंद्र एस विंद के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पास किया गया और मुकदमा वापस लेने कि मांग किया प्रेस वार्ता में उमेश बिंद, पूर्व मंत्री रामकिशोर बिंद, रमाशंकर बिंद, डा.कंला बिंद, अजीत बिंद, अशोक बिंद, शिव प्रसाद बिंद, अजय बिंद, राजेंद्र बिंद व अनील बिंद आदि रहे
रिपोर्टर