
वाराणसी के राजातालाब तहसील में निर्वाचन आयोग द्वारा हुआ वीवीपैट मशीन और यह ईवीएम मशीन का डेमो
- Hindi Samaachar
- Feb 05, 2019
- 212 views
आज वाराणसी के राजातालाब तहसील में निर्वाचन आयोग द्वारा सफल मतदान के लिए मतदाता जागरूकता अभियान चलाकर वीवीपैट मशीन और ईवीएम द्वारा मतदान कैसे किया जाता है उसके बारे में लोगों को जागरुक किया गया और बताया गया कि किस प्रकार मतदान करने पर यह दोनों मशीन मतदान किसको हुआ है पूर्ण रूप से सही बताते हैं कि नहीं लोगों ने राजातालाब तहसील में वीवीपैट मशीन और ईवीएम मशीन को चालू करवा कर वोट देकर देखा और पूर्ण रूप से दोनों मशीनों से सहमत हुए इस कार्यक्रम का आयोजन निर्वाचन आयोग द्वारा और तहसील राजातालाब द्वारा किया गया था।
रिपोर्टर