कमिश्नर ने लिया गंगा घाट व सफाई का जायजा

वाराणसी । मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल ने नगर निगम व जल कल के अधिकारियों के साथ गंगा घाटों व गलियों में सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। व्यापारियों की मांग पर कमिश्नर ने गोदौलिया से दशाश्वमेध घाट के बीच रात्रि नौ बजे से सुबह नौ बजे तक बड़े वाहनों के आवागमन की छूट दी है। 

कमिश्नर ने दशाश्वमेध घाट मार्ग पर काफी संख्या में वाहनों को खड़ा देख व्यापारियों व दुकानदारों से पार्किंग में गाड़ी खड़ा करने का अनुरोध किया। इस पर लोग सहमत हो गए। व्यापार मंडल दुकानदारों के वाहनों को पार्किंग में खड़ा कराएगा। उनके वाहनों पर स्टीकर लगाया जाएगा। बीच सड़क पर खराब हैंडपम्प की तत्काल मरम्मत का निर्देश दिया। कहा कि यदि यह नहीं बन सके तो रास्ते में से हटाकर कहीं और लगाएं। कमिश्नर ने सफाई व्यवस्था पर असंतोष व्यक्त किया। नगर आयुक्त को सफाई कराने वाली एजेंसी को हिदायत देने को कहा।  उन्होंने स्थानीय लोगों को जागरूक करने का निर्देश दिया कि सफाई के बाद सड़क पर कूड़ा न फेकें। इसके बाद भी लोग नहीं मानते हैं तो उनसे जुर्माना वसूला जाए। गलियों में जगह-जगह गोबर देख पशुपालकों के खिलाफ कार्रवाई पर जोर दिया। खिचड़ी बाबा मंदिर के पास सड़क पर बने तंदूर चूल्हे को हटाने का निर्देश दिया। गलियों में उबड़-खाबड़ चौका की रिसेटिंग और पॉलीथिन को शत-प्रतिशत प्रतिबंधित करने के लिए अभियान चलाने को कहा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट