
कल्याण डोम्बिवली के अस्पतालों एवं स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर बैठक
- Hindi Samaachar
- Feb 08, 2019
- 513 views
कल्याण : कल्याण डोम्बिवली में आरोग्य की समस्या व अस्पतालों की जर्जर हालत को लेकर पालक मंत्री एकनाथ शिंदे द्वारा बैठक कर आवश्यक समाधान निकालने का निर्देश दिया गया। गौरतलब हो कि कल्याण डोम्बिवली मनपा क्षेत्र में अस्पतालों व स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर पालक मंत्री व सांसद श्रीकांत शिंदे को कई संस्थाओं के माध्यम से यह शिकायत दी जा चुकी है कि किस कदर इस क्षेत्र के अस्पताल व स्वास्थ्य सुविधाएं जर्जर अवस्था मे पहुँच चुकी है।
आरोग्य मंत्री एवं ठाणे जिले के पालक मंत्री एकनाथ शिंदे द्वारा आयुक्त गोविंद बोड़के को निर्देशित किया गया है कि तत्काल अस्पतालों की व्यवस्था पर उचित समाधान कर उन्हें अवगत कराएं। सबसे ज्यादा टैक्स नागरीकों के द्वारा दिए जाने के बावजूद मनपा क्षेत्र में अस्पताल जैसी मूलभूत सुविधाओं का आभाव है। रुक्मिणी बाई एवं शास्त्री नगर अस्पतालों की लचर व्यवस्था के कारण यहां के नागरिकों को कलवा या मुम्बई में ही उचित इलाज मिल पाता है।
रिपोर्टर