*भदोही में आतंकवाद का पुतला दहन कर जताया आक्रोश.*

*भदोही में आतंकवाद का पुतला दहन कर जताया आक्रोश.*

रिपोर्ट-राम मोहन अग्निहोत्री 

ज्ञानपुर, भदोही।

कश्मीर राज्य के पुलवामा क्षेत्र में आतंकवादियों द्वारा निर्दोष भारतीय सेना के 45 जवानों की निर्मम हत्या एवं 3 दर्जन से अधिक जवानों की गंभीर रूप से घायल होने की घटना पर भदोही जनपद के जंगीगंज क्षेत्र में आतंकवाद के खिलाफ सरकार द्वारा कोई ठोस कदम और कार्रवाई नहीं कर पाने के विरोध स्वरूप आज जंगीगंज धनतुलसी मोढ पर ग्रामीणों सहित नगर वासियो ने आतंकवाद का पुतला दहन कर आक्रोश व्यक्त किया। इस अवसर पर जब तक सूरज चाँद रहेगा भरत के वीर शहीदों का नाम रहेगा व वीर जवान अमर रहे के नारे लगाए भोजपुरी गायक राजेश परदेशी ने कहा इस घटना की जितनी निंदा किया जाए कम है। देश की समस्त राजनीतिक पार्टियो को आपसी मतभेद भुलाकर देशहित में देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद मोदी जी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर मुहतोड़ जबाब दुश्मनों को देना चाहिए।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट