अचीवर्स स्कूल एवम कॉलेज में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन

कल्याण:अचीवर्स जूनियर एवम डिग्री कॉलेज में 2 फरवरी को विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसका उद्धघाटन पोटे क्लास के विज्ञान विभाग प्रमुख कुणाल भानुशाली जी के हाथों हुआ तथा दीप प्रज्वलन रेखा भिवंडीकर एवम संस्था के अध्यक्ष डॉ भिवंडीकर सर के हाथों सम्पन्न हुआ छात्रों ने लावा लैंप गोल्डन रेन बॉटल गार्डन एनिमल सेल पिनाका एम एस रॉकेट लॉन्चर आदि प्रयोगों का प्रदर्शन किया इसके साथ ही कार्यक्रम सूत्र संचालन प्रा मीनाक्षी चौधरी तथा आभार ज्ञापन सुनीता गौतम ने किया कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी अध्यापको एवम छात्रों ने सहयोग दिय

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट