अचीवर्स जूनियर कॉलेज में पुस्तक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया

कल्याण:-अचीवर्स जूनियर एवं डिग्री कॉलेज में 30 जनवरी को ग्रन्थालय में पुस्तक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया था।जिसका उद्घाटन के. एम. अग्रवाल कॉलेज के ग्रन्थालय प्रमुख आशीष कमाविसदार सर तथा मिनल सोहनी जी के हाथों किया गया।इसके साथ ही अचीवर्स कॉलेज ग्रन्थालय प्रमुख रितेश जाधव तथा संस्था के अध्यक्ष डॉक्टर भिवंडीकर सर ने छात्रों को किताबों का महत्व समझाते हुए किताबें पढ़ने के लिए प्रेरणा दी,कार्यक्रम का प्रस्ताविक प्रचार्या डॉक्टर संगीता नाईक ने किया।कार्यक्रम का सूत्रसंचालन प्रा सोनल बोन्हाडे तथा आभार ज्ञापन प्रा माधुरी मुरबाड़कर ने किया।इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी अध्यापक एंव छात्रों ने सहयोग दिया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट