एक दो एक दो पाकिस्तान को ठोक दो

कल्याण.पुलवामा में आतंक वादियों द्वारा सीआरएफ की टोली पर  किए गए आतंकी हमले में मारे गए सीआरपीएफ के शहीद जवानों के विरोध में रविवार की सुबह कोनगांव स्थित आर एन इंग्लिश स्कूल के सैकड़ो विद्यार्थियों ने स्कूल प्रशासन के साथ मिलकर मार्च निकालते हुए  सरकार से मांग किया कि पुलवामा के आतंकियों सहित पाकिस्तान को उसकी औकात दिखाओ," एक दो एक दो पाकिस्तान को ठोक दो" का नारा लगाते हुए विद्यार्थियों ने आतंकितयों को सबब सिखाने की मांग किया। इस मौके स्कूल के चेयरमेन पररामनाथ सिंह,मैनेजिंग डायरेक्टर निधि कुमार सिंह,प्रधानचार्य वंदना वकाले सहित स्कूल प्रशासन मौजूद थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट