गरीब बच्चियों की शिक्षा के लिए महिला व अपंग बालविकास संस्था ने बढ़ाये कदम

कल्याण । समाज के गरीब तबकों को यथा संभव सहयोग करने के अपने संकल्प में महिला व अपंग बाल विकास संस्था ने एक कदम और आगे बढ़ाते हुए नेत्रहीन पिता की बच्चियों को पढ़ाई के लिए आर्थिक सहयोग प्रदान किया ।

                समाज मे पिछड़े , आदिवासी व गरीब महिलाओ को सहयोग करने के लिए नूतन आलोक पांडे ने महिला व अपंग बाल विकास संस्था की नींव रखी थी उनका लक्ष्य था कि वे यथासंभव गरीबो की सहायता कर सके और अपने इस लक्ष्य में वे तेजी से आगे बढ़ती चली गयी कइयों को उन्होंने आर्थिक रूप से सहायता भी किया तो कितनो को पढ़ाई के लिए सामाग्री व कपड़े भी वितरित किये उनकी इस निस्वार्थ सेवा भाव को देखते हुए एक गरीब नेत्रहीन व्यक्ति चंद्रभान दुबे भी उनके पास सहयोग की अपेक्षा लेकर आया उसने बताया कि उसकी दो बच्चिया है आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण वह उनको पढ़ा नही पा रहा है उसकी पीड़ा सुनकर नूतन ने उसे अपनी संस्था की तरफ से यथासंभव सहयोग राशि प्रदान किया सहयोग राशि पाकर दुबे ने संस्था का आभार माना वही नूतन ने कहा कि आगे भी संस्था गरीबो को मदत करती रहेगी

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट