वाराणसी में नकाबपोश बदमाशों ने की बैंक लूटने की कोशिश

वाराणसी ।। वाराणसी में हौसला बुलंद नकाबपोश बदमाशों ने आज चौबेपुर थाना अंतर्गत मुनारी बाजार स्थित यूनियन बैंक की शाखा में दोपहर 11:30 बजे घुसकर तीन नकाबपोश बदमाशों ने बैंक लूटने का प्रयास किया और असफल होने पर फायरिंग करते हुए फिल्मी स्टाइल में फरार हो गए लोगों का कहना था कि बदमाश पल्सर गाड़ी से पहुंचे और अंदर घुसकर शाखा प्रबंधक उमेश कुमार को पिस्तौल लगाकर कहा रुपए कहां है उन्होंने कहा रुपए तो गए तभी कैसियर शिवबालक यादव ने यहां बेग फेक कर रुपए बैंक में भरने के लिए कहा तभी कैसियर शिवबालक यादव ने बैंक का सायरन बजा दिया सायरन बजते ही बैंक की भीड़ नकाबपोश बदमाशों को  भीड़ ने दौड़ा लीया बैंक के अंदर घुसे बदमाश फायर करते हुए भाग गए तभी सूचना प्राप्त कर थाना अध्यक्ष चौबेपुर फोर्स के साथ बैंक पहुंचे और सीसीटीवी फुटेज निकालकर नकाबपोश बदमाशों की शिनाख्त करने में जुट गए एक कपड़े में मुंह बांधा एक व्यक्ति बाइक लेकर बाहर खड़ा था और दो हेलमेट लगाकर बाइक के अंदर घुसे थे ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट