
प्रयागराज कुंभ में कर्तव्य की राह पर शहीद हुआ एनडीआरएफ का जवान
- Hindi Samaachar
- Feb 22, 2019
- 213 views
प्रयागराज एनडीआरएफ का जवान राजेंद्र गौतम ने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए अपने प्राणों की आहुति देकर कुंभ मेले में आपदा प्रबंधन में सर्वोच्च बलिदान दिया है कर्तव्य की राह पर शहादत को प्राप्त हुए एनडीआरएफ के कांस्टेबल राजेंद्र गौतम के बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता जिन्होंने अपनी जान की परवाह न करते हुए गंगा नदी में डूबते हुए श्रद्धालु को बचाते हुए अपने प्राणों की आहुति दे दी दिनांक 19 फरवरी को कुंभ प्रयागराज सेक्टर 20 के सोमेश्वर घाट पर लगभग प्रातः 5:30 बजे जब एक श्रद्धालु स्नान करते समय डूबने लगा तो वहां पर तैनात एनडीआरएफ के शत त और राजेंद्र गौतम ने बिना श्रद्धालु को बचाने के लिए नदी में छलांग लगा दी और अपने आपदा से वासुदेव को सार्थक करते हुए श्रद्धालु की जान को अपनी जान से ज्यादा कीमती समझते हो ने पानी से बाहर निकालने लगे लेकिन उसी दौरान पानी में किसी शख्स वस्तु से टकरा गए और खुद गंभीर रूप से घायल हो गए घायल अवस्था में भी उन्होंने डूबते व्यक्ति की जान बचाने को अपना परम कर्तव्य समझा और अचेतन व्यवस्था तक उस व्यक्ति का हाथ नहीं छोड़ा पीड़ित श्रद्धालु को हॉस्पिटल ले जाने के लिए अपने साथियों से बोलते रहें बेहोश होकर गिर पड़े और तुरंत साथी ने उन्हें नजदीकी सेक्टर हॉस्पिटल में भर्ती करा चोट की गंभीरता को देखते हुए सेक्टर हॉस्पिटल से सेंट्रल और फिर वहां से स्वरूप रानी अस्पताल में भेज दिया गया जहां उनका इलाज के दौरान आज निधन हो गया कांस्टेबल राजेंद्र गौतम निवासी गांव जिला बिलासपुर हिमाचल प्रदेश से बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स के कर्मी है जिन्होंने वर्ष 2013 में ज्वाइन किया था शहीद की पोस्टिंग वाराणसी में था
रिपोर्टर