वाराणसी के फूलपुर थाना अंतर्गत जाटी गांव का 13 वर्षीय युवक का हुआ अपहरण

वाराणसी ।। वाराणसी के फूलपुर थाना अंतर्गत जाटी गांव का प्रार्थी का बेटा अमन पटेल पुत्र विजय पटेल स्कूल के से घर जाते समय लापता हो जाने के संबंध में थाना अध्यक्ष फूलपुर को एक प्रार्थना पत्र दिया युवक के पिता का आरोप है कि उसका पुत्र अमन पटेल जो की नजदीकी स्कूल में पूर्व माध्यमिक विद्यालय सिंधोरा थाना फूलपुर जनपद वाराणसी यूपी कछा7 का छात्र है दिनांक 20 2 2019 को सुबह 10:00 बजे पढ़ने गया था उसी बीच प्रार्थी का लड़का रास्ते से ही कहीं गायब हो गए प्रार्थी के बेटे को शाम तक ना आने पर उसके माता पिता किसी अनहोनी की आशंका होते हुए खोजने निकल गए लेकिन कहीं पर भी अमल का पता नहीं चला किसी अनहोनी के संका वस एक तहरीर दिया लेकिन बिना किसी सबूत के प्रभारी निरीक्षक फूलपुर ने युवक की तहरीर को गुमशुदगी में रिपोर्ट लिख कर खानापूर्ति कर दी प्रार्थी को शंका बनी हुई है कहीं उसके बच्चे के साथ कोई दुखद घटना तो नहीं हो गई है

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट