
वाराणसी में राजा तालाब एसडीएम ने असहाय विधवा महिला की मदद
- Hindi Samaachar
- Feb 28, 2019
- 218 views
वाराणसी में राजा चला एसडीएम ने रोहन इया बसंत पट्टी स्थित दादी कोटे पूरा पर असहाय विधवा शांति देवी के कच्चे मकान में विगत 25 फरवरी को आग लगने से सारा सामान जलकर राख हो गया था जिसमें शांति देवी का सारा घर का सामान नष्ट हो गया था और खाने पीने के कुछ भी नहीं बचा था जिसको लेकर पीड़ित असहाय बिरहा शांति देवी राजा तला तहसील पर एसडीएम से मदद की गुहार लगाई जिसकी दुर्दिन दशा देखकर तुरंत उनके घर पहुंचकर राजगीर मिस्त्री को बुलाकर उसके कच्चे मकान पर कुल 18 सीमेंट पत्रा छुपाया तथा कोटेदार को बुला कर राशन का प्रबंध करें इसके अलावा अपने पास से ₹5000 का मदद किया इस मौके पर लेखपाल लक्ष्मण गिरि तथा पूर्व ग्राम प्रधान श्यामलाल चौहान व विजय राजभर मौजूद रहे
रिपोर्टर