वाराणसी में प्रतिनिधि उद्योग व्यापार मंडल के बैनर तले व्यापारियों ने भरी हुंकार व्यापारी एकता जिंदाबाद का नारा

वाराणसी में प्रतिनिधि उद्योग व्यापार मंडल जिला एवं महानगर की बैठक दाल मंडी स्थित कार्यालय में बृहस्पतिवार को की गई बैठक में अध्यक्ष कर रहे प्रदेश अध्यक्ष अनूप शुक्ला ने कहा कि तमाम राजनीतिक पार्टी व्यापारियों के साथ सौतेला व्यवहार कर रहे हैं और व्यापारियों का खून चूसा जा रहा है चुनाव के समय नेता व्यापारी बाग से चंदा लेकर चुनाव लड़ते हैं और चुनाव जीतने के बाद व्यापार को भूल जाते हैं व्यापारी श्री चंदा देते हैं कि सरकार बनेगी तो सरकार से हमें मदद मिलेगी उन्होंने कहा कि हम व्यापारी वर्ग से सांसद विधायक मंत्री बने ताकि हमारे बारे में भी कोई सोचे इसके लिए सारे व्यापारियों के एक होना पड़ेगा हमने व्यापारियों को एक करने के लिए प्रदेश के हर जनपदों में व्यापारी अधिकार रैलियां कर रहे हैं रैली में व्यापारियों का सहयोग मिलता जा रहा है व्यापार अधिका ररैली का लखनऊ में 2 दिसंबर को उद्घाटन किया गया था इसके बाद बरेली गाजीपुर बस्ती मिर्जापुर जौनपुर कौशांबी आदि जनपदों में किया जा रहा है और वाराणसी में एक बड़े मुद्दे के साथ सरकार से मांग कर समापन किया जाएगा इस मौके पर हाजी बदरूद्दीन अहमद वरुण सिंह शहनाज अहमद सानू मोहम्मद सलीम पार्षद शहनाज खान सानू का कमाल मुन्ने खां किशन जयसवाल महेश्वरी नंदकुमार टोपी वाले आनंद पांडे रेनू शाही मनीषा जैन सुनंदा सिंह साबिर ए इलाही और आदि व्यापारी उपस्थित थे संचालन सतीश कसेरा ने किया

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट