वाराणसी में 39 पेटी अवैध शराब के साथ एक शराब तस्कर गिरफ्तार

वाराणसी में रोहनिया पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान आखरी तिराहे के पास से एक टाटा 407 पिकअप गाड़ी ह आर 63 बी 42 10 कोरोककर चालक पवन कुमार पुत्र राम पाल निवासी डोडर थाना नीम का जिला सीकर राजस्थान को पकड़ कर उक्त वाहन को चेक किया गया तो 49 पेटी अवैध शराब जिसकी कीमत ₹1500000 रॉयल स्टेज प्रीमियम व्हिस्की 750ml की 10 पेटी कुल 120 बोतल दो राय स्टेज प्रीमियम व्हिस्की 375ml की 39 पर कुल 936 बोतल शराब बरामद हुआ है ड्राइवर सीट के पीछे से 1845 4306 पर भी बरामद हुआ गिरफ्तार शराब तस्कर को जेल भेज दिया गया

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट