
वाराणसी में 39 पेटी अवैध शराब के साथ एक शराब तस्कर गिरफ्तार
- Hindi Samaachar
- Feb 28, 2019
- 187 views
वाराणसी में रोहनिया पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान आखरी तिराहे के पास से एक टाटा 407 पिकअप गाड़ी ह आर 63 बी 42 10 कोरोककर चालक पवन कुमार पुत्र राम पाल निवासी डोडर थाना नीम का जिला सीकर राजस्थान को पकड़ कर उक्त वाहन को चेक किया गया तो 49 पेटी अवैध शराब जिसकी कीमत ₹1500000 रॉयल स्टेज प्रीमियम व्हिस्की 750ml की 10 पेटी कुल 120 बोतल दो राय स्टेज प्रीमियम व्हिस्की 375ml की 39 पर कुल 936 बोतल शराब बरामद हुआ है ड्राइवर सीट के पीछे से 1845 4306 पर भी बरामद हुआ गिरफ्तार शराब तस्कर को जेल भेज दिया गया
रिपोर्टर