
किडनैपर रिक्शा चालक के हाथों बची डिंपल
- Hindi Samaachar
- Mar 01, 2019
- 265 views
नागरिको ने पकड़ कर किया एनआरआई पुलिस के हवाले
नवी मुंबई ।। सिवुडस सेक्टर 48 से 4 वार्षिय बच्ची को किडनैप करनेवाले रिक्शा चालक को नागरिको ने पकड़ कर पुलिस के हवाले किया है । किडनैप करनेवाले रिक्शा चालक का नाम अजित कुमार सिंग है । एनआरआई पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी है
बतादे की सिवुडस सेक्टर48 के गजानन सोसायटी में रहनेवाली चार वर्षीय डिंपल और बच्चो के साथ सोसायटी के गार्डन में खेल रही थी । तभी रिक्शा चालक अजित कुमार सिंग रिक्शा रजिस्ट्रेशन नंबर एमएच 43 बीएफ 3762 से आया और डिंपल को बहला- फुसलाकर ले गया । डिंपल के साथ खेल रहे एक बच्चे ने जाकर बच्ची के पिता को बताया । जिसके बाद रिक्शा का तकरीबन 15 किलोमीटर पीछा करने के बाद किडनैपर रिक्शा चालक को उलवे के नागरिको ने पकड़ा । बताया जा रहा था कि रिक्शा पंचर हो गया था जिसके कारण शक से उलवे के नागरिकों ने पकड़ कर एनआरआई पुलिस के हवाले किये । एनआरआई पुलिस मामला को दर्ज कर जांच कर रही है ।
रिपोर्टर