नवी मुंबई में एनसीपी और शिवसेना कार्यकर्ताओं में भिड़ंत,विधायक के गाडी पर हमला
- Hindi Samaachar
- Mar 02, 2019
- 198 views
नवी मुंबई | ऐरोली सेक्टर -5 में मनपा के एक कार्यालय के उद्घाटन अवसर के दौरान शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भिड़ंत हो गयी | विवाद उस वक्त पैदा हुआ जब शिवसेना नगरसेवक एमके मढ़वी के वार्ड में निर्मित मंगल कार्यालय का उद्गाटन करने राकां विधायक संदिप नाईक और महापौर जयवंत सुतार पहुंच गए. हालांकि नगरसेवक मढ़वी ने इसका विरोध शुरू कर दिया और वहां से जाने को कहा. लेकिन महापौर ने दीप जलाकर उद्गाटन कर लिया. इससे नाराज शिवसेना कार्यकर्ताओं ने महापौर जयवंत सुतार और विधायक संदिप नाईक और जिलाध्यक्ष अऩंत सुतार के साथ धक्का मुक्की शुरू कर दी |
मनपा कार्यालय के उद्घाटन पर ऐरोली में ऐसा अमंगल हुआ कि नाराज शिवसैनिकों ने स्थानीय राकां विधायक संदिप नाईक के साथ हाथापाई की और उनकी गाड़ी के शीशे भी तोड़ डाले. इससे ऐरोली सेक्टर 5 में भारी तनाव फैल गया. नाराज एनसीपी नेताओं ने रबाले पुलिस स्टेशन में धरना दिया और मनपा के आफिसियल कार्यक्रम में महापौर के जाने का विरोध करने वाले शिवसेना नगरसेवक और हमला करने वाले शिवसैनिकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की इस दौरान पूर्व मंत्री गणेश नाईक, पूर्व सांसद संजीव नाईक समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे | वहीं मंगल कार्यालय के औपचारिक उद्घाटन कार्यक्रम में पहुंचे सांसद राजन विचारे और नेता विपक्ष विजय चौगुले ने भी रबाले पुलिस स्टेशन में कार्यकर्ताओं संग पहुंचकर पुलिस से कार्रवाई की मांग की |इस घटना के बाद शहर भर में तनाव का माहौल बना हुआ है |
रिपोर्टर