
वाराणसी में बाबा विश्वनाथ का दर्शन करने आई मशहूर अभिनेत्री श्रीदेवी की बेटी जानवी कपूर
- Hindi Samaachar
- Mar 05, 2019
- 274 views
वाराणसी ।। वाराणसी में सिने अभिनेत्री और अपने जमाने की जाने-माने स्टार स्वर्गीय श्री देवी की पुत्री जानवी कपूर वाराणसी में अपने जन्मदिन के मौके पर बाबा विश्वनाथ के दरबार में मत्था टेकने वाराणसी पहुंचे यहां उन्होंने विश्वनाथ मंदिर में मत्था टेका और अपने भविष्य के लिए मन्नत मांगी इस दौरान उन्होंने अपलक बाबा विश्वनाथ की दोपहर की आरती भी देखी जानवी कपूर यहां से कार द्वारा चौक पहुंची तो अपनी 1 साल की इच्छा पूरी करने के लिए सड़क पर उतर गई वे सीधे मणिकर्णिका घाट जाने वाले रास्ते पर पड़ने वाले बल्लू लस्सी शॉप पर पहुंची यहां उन्होंने दुकान से फूट मिक्स लस्सी की डिमांड की और कहा कि पिछले 1 साल से मैं इंतजार क र रही थी उसके बाद पैदल ही बनारस की गलियों को देखा और दुकानों पर भी देखी इसके बाद जानवी कपूर दुर्गाकुंड स्थित दुर्गा मंदिर का दर्शन करने के लिए निकल गई इस दौरान गलियों में लोग खासकर युवा जानवी कपूर को एक नजर देखने के लिए भारी संख्या में जुटते चले गए श्रीदेवी की बेटी को देखने के लिए और भी पीछे नहीं रहे युवाओं में से कईयों ने चलते चलते जानवी कपूर के साथ अपनी सेल्फी भी ली
रिपोर्टर