पहले दिन के मैच में भारत ने बनाया 347 रन

भारत ने गुरुवार एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में अफगानिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल खत्म होते-होते छह विकेट गंवा दिए। भारत ने पहले दिन के स्टंप्स तक 347 रन बना लिए हैं। यह अफगानिस्तान का पहला टेस्ट मैच है। 

अफगानिस्तान दिन के शुरुआती दो सत्रों में वह बैकफुट पर थी लेकिन दिन का खेल खत्म होने से कुछ ओवर पहले ही उसने शानदार वापसी की। दिन का खेल खत्म होने तक हार्दिक पांड्या 1० और रविचंद्रन अश्विन सात रन बनाकर खड़े हुए हैं। 

भारत के लिए मुरली विजय ने 153 गेंदों में 1०5 रन बनाए और अपनी पारी में 15 चौके और एक छक्का लगाया। शिखर धवन ने 96 गेंदों में तेजी से 1०7 रन बनाए। उनकी पारी में 19 चौके और तीन छक्के शामिल हैं। वहीं लोकेश राहुल ने 64 गेंदों में आठ चौकों की मदद से 54 रन बनाए। अफगानिस्तान के लिए यामिन अहमदजाई ने दो विकेट लिए। वफादार, राशिद खान और मुजीर उर रहमान को एक-एक विकेट मिला।अफगानिस्तान के लिए ये डेब्यू टेस्ट मैच है। कुछ समय पहले ही अफगानिस्तान को टेस्ट क्रिकेट का दर्जा मिला था। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कहा कि भारत के लिए अफगानिस्तान का पहला टेस्ट मैच होस्ट करना गर्व की बात है।


भारतः शिखर धवन, मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे,  के.एल. राहुल, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, आर. अश्विन, रविंद्र जडेजा, उमेश यादव, इशांत शर्मा।

अफगानिस्तानः जावेद अहमदी, मोहम्मद शहजाद, रहमत शाह, असगर स्टानिकजई, अफसर जजई, मोहम्मद नबी, हशमतुल्लाह शहीदी, राशिद खान, यमीन अहमदजई, वफादार, मुजीब उर रहमान।


रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट