
वल ग्रामपंचायत सरपंच पद पर स्नेहा भोईर निर्विरोध निर्वाचित।
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Mar 07, 2019
- 750 views
भिवंडी। भिवंडी तालुुका के गोदाम पट्टटे के रूप में पहचााने जाने वाले वल ग्रामपंचायत के सरपंच पद पर स्नेहा प्रशांत भोईर निर्विरोध निर्वाचित निवड हुई हैं। पूर्व सरपंच पुष्पा प्रभाकर पाटिल ने आपसी सहमति के अनुसार त्यागपत्र दे दिया था जिसकारण उक्त पद रिक्त था।उक्त रिक्त पद पर सरपंचपद के लिए तहसीलदार शशिकांत गायकवाड के आदेशानुसार चुनाव कराया गया है। उक्त चुनाव के लिए पं.स.कार्यालय के विस्तार अधिकारी आर.बी.भोसले की अध्यक्षता में ग्रामपंचायत कार्यालय की विशेष सभा का आयोजन किया गया था। उक्त अवसर पर सरपंचपद के लिए स्नेहा भोईर का मात्र एक आवेदन दाखिल किए जाने के परिणामस्वरूप पीठासीन अधिकारी राजू भोसले ने स्नेहा भोईर को सरपंच पद के लिए निर्विरोध निर्वाचित होने की घोषणा की है। सरपंच चुनाव के अवसर पर उपसरपंच दिपक पाटिल,सदस्य भास्कर पाटिल,मोनिका भोईर,नंदिनी भोईर ,पुष्पा पाटिल ,वनमाला पाटिल अर्चना भोईर,हर्षला भामरे आदि सदस्यों ने भाग लिया।उक्त सरपंच पद पर स्नेहा भोईर के निर्वाचित होतेेे ही समर्थक कार्यकर्ताओं ने फटाखे फोडकर व ढोलताशा बजाते व नाचते हुए जश्न मनाया। नवनिर्वाचित सरपंच स्नेहा भोईर का शिवसेना तालुकाप्रमुख विश्वास थले ,पं. स. सदस्य विकास भोईर,ग्रामविकास अधिकारी अर्जुन इलग,वरिष्ठ लिपिक श्याम भोईर ,पप्पू पाटिल आदि ने पुष्पगुच्छ देेकर अभिनंदन किया।उक्त अवसर पर नवनिर्वाचित सरपंच स्नेहा भोईर ने मनोगत व्यक्त करते हुए कहा कि इससे पूर्व ग्रामपंचायत कमिटी ने एक होकर गावं के विकास को गति देने का काम किया है इसलिए मैं भी वल गावं के विकास हेतु आगे भी सभी सदस्यों व नागरिकों को विश्वास में लेकर भविष्य में भी विकास कार्य अधिक गति से करूंंगी तथा गांव का सर्वांंगीण विकास करना ही मेरा लक्ष्य है।
रिपोर्टर