विश्व महिला दिवस के अवसर पर समाजवादी पार्टी के द्वारा महिलाओं तथा बालिकाओं को किया गया सम्मानित

समाजवादी पार्टी के द्वारा महिलाओं तथा बालिकाओं को सम्मानित किया गया - वाराणसी में सर्वेश्वरी शिशु विकास  विद्या मंदिर में विश्व महिला दिवस के अवसर पर विद्यालय के छात्राओं तथा अभिभावक महिलाओं शिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया।

विद्यालय प्रबंधन के द्वारा महिला दिवस पर कार्यक्रम आयोजित हुआ ,जिसकी अध्यक्षता श्रीमती द्रोपती सिंह ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती सुशीला केशरी ,जिला सचिव समाजवादी पार्टी वाराणसी ,तथा श्री राजेश शर्मा ,पिछड़ा प्रकोष्ठ उत्तर प्रदेश सदस्य थे। विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापिका श्रीमती चंदा शर्मा ने कार्यक्रम का सञ्चालन किया। जिला सचिव ने कहा की महिला हर क्षेत्र में आगे है और महिलाओ को अपने घर ,परिवार , की जिम्मेदारिओं के साथ समाज में खुलकर आना चाहिए। हमारे धर्मो में भी त्रिदेविओ का बहुत ऊँचा स्थान है। श्री राजेश शर्मा ने कहा की महिलाओ से समस्त सृष्टि का सृजन होता है व्यक्ति की सफलता में किसी न किसी रूप में स्त्री का ही साथ होता है और उन्होंने कहा की प्रथम गुरु माता ही होती है। गरीबो के मशीहा राष्ट्रिय अध्यक्ष श्री अखिलेश कुमार यादव जी ने हर गावों में माताओं के लिए समाजवादी पेंसन का व्यवस्था किया था। जिससे हमारी माताए -बहनें हर पर्वो पर अपने परिवार का सहयोग करती  थी। श्रीमती सुशीला केशरी ने कक्षा ८ की छात्रा  स्नेहल गोण्ड को अच्छा प्रदर्शन पर माला पहनाकर सम्मानित किया और पुरस्कार प्रदान किया। वरिष्ठ आचार्य श्रीमती शर्मा जी ने कहा की हम सभी लोग विद्यालय परिवार के सदस्य है ,बच्चों सर्वांगिङ विकास में हम सभी का योगदान अत्यंत आवश्यक है। मौके पर  ममता गुप्ता , सीमा पटेल ,निशा राय ,राजकुमारी ,लालमनि ,रीता देवी ,नजमा  खान ,आदि उपस्थित थे। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट