
चोरी करने से मना करने पर ट्रंक चालक की हत्या
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Mar 13, 2019
- 558 views
संवाददाता, भिवंडी ।राष्ट्रीय महामार्ग के मुंबई-नासिक महामार्ग पर वडपे के पास स्थित शालीमार होटल के सामने खड़ी एक ट्रक चालक की हत्या करके उसका शव ट्रक की केबिन में फेंककर फरार पांच आरोपियों को भिवंडी तालुका पुलिस ने गिरफ्तार करके न्यायालय में पेश किया जिन्हें मा न्यायालय ने 16 मार्च तक पुलिस हिरासत रखने का आदेश दिया है।
पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार गत 26 फरवरी की रात में वडपे के पास स्थित शालीमार होटल के सामने खड़ी एक ट्रक के चालक सुभाष यादव (45) परशुरामपुर जिला आजमगढ़ उप्र की हत्या करके उनका शव ट्रक की केबिन में फेंककर अज्ञात हत्यारे फरार हो गए थे। इस मामले में भिवंडी तालुका पुलिस ने अज्ञात हत्यारों के विरुद्ध भादंव की धारा 302,396,120 (बी) एवं 201 के तहत मामला दर्ज करके उनकी तलाश शुरू कर दिया था। इस घटना की विस्तृत जांच कर रहे एपीआई पंकज घाटकर ने बताया कि कोई भी साक्ष्य न होने के कारण हत्यारों को पकड़ना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बन गई थी। लेकिन पुलिस की टीम ने जब ट्रक के क्लीनर मो.अजमल उर्फ़ अकमल वसी अहमद शेख (36) को हिरासत में लेकर जब कड़ाई से पूछताछ किया तो इस हत्या में चार अन्य लोगों के भी शामिल होने की जानकारी दी। पुलिस की टीम ने ट्रक क्लीनर की निशादेही पर मो.शाकिर शेख (30) गोवंडी,मो.कैफ शेख (33) शांतिनगर,जहान खान (23) गैबीनगर एवं मो. इमरान खान (35) अंसारनगर को गिरफ्तार कर लिया।इन सभी लोगों ने ट्रक क्लीनर के साथ मिलीभगत करके ट्रक चालक की हत्या कर दिया था और हत्या करने के बाद शव को ट्रक की ही केबिन में फेंक कर फरार हो गए थे। पुलिस ने पांचों आरोपियों को रविवार को न्यायाधीश आर.ए.सावंत के समक्ष पेश किया जिन्हें मा न्यायालय ने 16 मार्च तक पुलिस हिरासत में रखने का आदेश दिया है।
ज्ञात हो कि यह ट्रक गुजरात से सीमेंट का ब्लाक लेकर लोनावाला पहुंचाने के लिए जा रहा था। लेकिन ट्रक के क्लीनर ने अपने इन्ही साथियों की सहायता से मुंबई-अहमदाबाद महामार्ग स्थित शिरसाड़ नाका के पास ट्रक का अपहरण कर लिया और ट्रक को भिवंडी बाईपास पर लाकर सीमेंट का ब्लाक बेचने का प्रयास किया। सीमेंट का ब्लाक बेचने से ट्रक चालक सुभाष यादव ने मना किया तो पांचों लोगों ने मिलकर लोहे की राड से उसके सिर पर हमला करके हत्या कर दिया था और फरार हो गए थे।
रिपोर्टर